Udaipur लेकसिटी में सुबह से ही गर्मी, चिलचिलाती धूप, पसीने से तर हुए लोग

12:56 PM May 08, 2024 | Suraj Bunkar

उदयपुर न्यूज़ डेस्क, उदयपुर गर्मी के तेवर उदयपुर में सुबह-सुबह ही तेज हो गए। सुबह निकली धूप भी चुभने लगी और धीरे-धीरे धूप झुलसाने वाली हो गई। सुबह साढ़े ग्यारह बजे ही उदयपुर का अधिकतम तापमान 39 तो सलूंबर में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह से ही गर्मी के तेवर लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सुबह की शुरुआत के साथ ही गर्मी का तेज असर दिखाई देने लगा है। उदयपुर शहर में सुबह से ही पसीने छूटने लगे और लोगों को गर्मी ने परेशान कर दिया। अमूमन बापूबाजार की इस सड़क पर वाहनों का दबाव होता है लेकिन गर्मी के चलते गिनती के वाहन गुजरते.

दिनभर तेज गर्मी के बीच बिजली बंद होने से लोग परेशान हो गए है। कई इलाकों में बिजली की अघोषित कटौती से इस गर्मी में लोगों के पसीने छूट गए है। बिजली गुल होने से पंखे, कूलर-एसी सब बंद हो गए और लोग गर्मी से बेहाल हो गए। उदयपुर शहर के केशवनगर, रूपसागर रोड, लवली इस्टेट आदि इलाकों में आज सुबह करीब पौने बारह बजे से बिजली बंद हो गई जिससे गर्मी में लोग परेशान हो गए।

नीमचमाता में रात में छह घंटे बिजली बंद

नीमचतामा इलाके में बीती रात को करीब छह घंटे से ज्यादा​ बिजली बंद रही जिससे लोग परेशान हो गए। क्षेत्रवासियों ने बताया की रात करीब साढ़े आठ बजे बिजली बंद हो जो देर रात तक बहाल नहीं हुई। गर्मी में लोग इस कदर परेशान हुए कि अपनी छतों पर आए लेकिन कोई राहत नहीं मिली। क्षेत्रवासी राजकुमार ने बताया क इस संबंध में बिजली निगम के मधुवन और फतहपुरा में संबंधितों को कई बार कॉल किया लेकिन कोई रेस्पांस नहीं मिला।