Sikar अर्चना अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में लेगी भाग

12:00 PM May 08, 2024 | Dinesh Kumar

सीकर न्यूज़ डेस्क, सीकर जिले के रायपुरा (रानोली) गांव की रहने वाली बेटी अर्चना (26) कजाकिस्तान में होने वाली 11वीं अंतरराष्ट्रीय महिला पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। अर्चना ने राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक भी जीता है।

अर्चना एमकॉम की छात्रा हैं और राजस्थान यूनिवर्सिटी, जयपुर से पढ़ाई कर रही हैं। अर्चना ने 2017 में पावर लिफ्टिंग और स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में अपनी किस्मत आजमाना शुरू किया। परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति के बावजूद अर्चना ने हार नहीं मानी और लगातार राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में कई पदक जीते।

अर्चना खेल से जुड़ी अपनी जरूरत की चीजें खरीदने में पूरी तरह असमर्थ थीं. ऐसे में मुंबई के भामाशाह श्रीश्याम सेवा कुंज ट्रस्ट, श्याम सरोवर परिवार ने एक लाख रुपए की लागत से अर्चना को खेल से जुड़ा सामान अमेरिका से दिलाया। जिसके बाद प्रोत्साहित होकर अर्चना ने हाल ही में भीलवाड़ा में आयोजित तीन दिवसीय राजस्थान राज्य पुरुष एवं महिला पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया।

खिलाड़ी अर्चना अब जुलाई 2024 में कजाकिस्तान में होने वाली 11वीं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 80 प्लस किलोग्राम भार वर्ग में सीनियर महिला वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। जब विदेश में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आर्थिक तंगी एक बार फिर अर्चना के लिए बाधा बन गई। श्याम सरोवर परिवार आगे आया। प्रधानाचार्य कैलाश राम रेगर ने खिलाड़ी को बताया कि श्याम सरोवर परिवार ने अर्चना के बैंक खाते में 75 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर कर दी है।