Sikar में श्रीराम कथा का शुभारंभ के साथ हुई कलश यात्रा

02:00 PM May 08, 2024 | Dinesh Kumar

सीकर न्यूज़ डेस्क, कोलियाड़ा स्थित भूराराम जांगिड़ स्मृति भवन में मंगलवार को नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा शुरू हुई। कथा के प्रारंभ में महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा गांव के पुराने कुएं से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होते हुए कथा स्थल पहुंची। जहां हीरालाल जांगिड़ की पत्नी यजमानी की मौजूदगी में व्यास पीठ के पूजन के बाद पहले दिन की कथा शुरू हुई। अवधधाम के व्यास पीठ से कथावाचक पारसमणि महाराज ने श्रीराम कथा सुनाई।

उन्होंने कहा कि श्रीराम का जीवन आचरण हमें मर्यादा और संस्कार सिखाता है। जिस घर में संस्कार होते हैं वह घर स्वर्ग के समान होता है। कथा संगीत मंडली ने श्रीराम से जुड़े कई भजन प्रस्तुत किये. श्रीराम कथा के पहले दिन सरपंच शिवपाल सिंह मील, पूर्व उपसरपंच मोहनलाल मील, रामलाल मूंड सहित कई लोग मौजूद थे।