Kota बाइकों पर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, केस दर्ज

12:58 PM May 08, 2024 | Suraj Bunkar

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा हुड़दंग मचाने वाले बाइकर्स पर पुलिस की नजर है। कोचिंग एरिया और कॉलोनियों में तेज स्पीड में बाइक चलाने, तेज हॉर्न बजाने, चलते लोगों को कट मारकर निकलने, साइलेंसर में तेज आवाज समेत उत्पात मचाने वालों पर पुलिस एक्शन ले रही है। मंगलवार देर रात तक पुलिस ने कोटा सर्किल फर्स्ट में अलग अलग स्थानों पर कार्यवाही की गई। इनमें नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग की गई। कोटा के सीएडी सर्किल , घोड़ा चौराहा, राजीव गांधी नगर और डिस्ट्रिक्ट सेंटर पर अलग अलग नाकाबंदी कर पॉवर बाइकर्स, पटाखे वाले साइलेंसर, बिना दस्तावेज, शराब पीकर वाहन चलाने और मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वाले दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई। इनमें 99 वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई।

दो वाहन चालकों के खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाने पर धारा 185 एमवी एक्ट, 11 वाहन चालक के खिलाफ वाहन का कोई भी दस्तावेज नहीं होने पर 207 एमवी एक्ट और अन्य 86 दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की अन्य धाराओं में कार्यवाही की गई। पुलिस के अनुसार शहर में रोज इस तरह के अभियान चलाकर बाइक पर उत्पात मचाने वाले बदमाशों के खिलाफ एक्शन होगा।