Kota पुलिस पूछताछ में पति-पत्नी के बीच विवाद की बात भी आई सामने, जानें मामला

11:36 AM May 08, 2024 | Suraj Bunkar

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा रेलवे स्टेशन से चार साल के बच्चे लविश के अपहरण के मामले में अब पुलिस की जांच की दिशा आपसी झगड़े पर भी घूम गई है। मामले में पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है कि कहीं किसी परिचित के साथ ही ओमप्रकाश का झगड़ा तो नहीं था या फिर किसी पारिवारिक व्यक्ति ने कहीं कोई योजना तो नहीं बनाई। इधर, यह बात भी सामने आई है कि पति पत्नी के बीच विवाद भी था। पत्नी कोटा आ नहीं रही थी। इधर, बच्चे के लापता होने की जानकारी मिलने के बाद वह कोटा पहुंची।

फिलहाल जीआरपी पुलिस मामले में हर पहलू पर जांच कर रही है। नया सीसीटीवी फुटैज भी सामने आया है, जिसमें बच्चे को ले जाने वाले दोनों युवक प्लेटफार्म नंबर एक पर आते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि कैथून क्षेत्र के रहने वाले ओमप्रकाश के चार साल के बेटे लविश का रविवार रात करीब नौ बजे कोटा रेलवे स्टेशन पर अपहरण हो गया था। ओमप्रकाश अपने बेटे के साथ फिरोजाबाद जाने के लिए कोटा रेलवे स्टेशन गया था। पहले उसे आगरा फोर्ट ट्रेन से फिरोजाबाद जाना था लेकिन वह पहुंचा तब तक ट्रेन निकल गई थी। इसके बाद वह बच्चे को बैग के पास बैठा कर बुकिंग विंडो पर दूसरी ट्रेन का टिकट लेने पहुंच गया।

इसी दौरान बच्चा गायब हो गया। जब जीआरपी ने तलाश शुरू की तो सीसीटीवी फुटैज में दो लोग, बच्चे को ले जाते नजर आ रहे हैं। जीआरपी थानाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज है, बच्चे की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटैज के आधार पर बदमाशों की पहचान की कोशिश कर रहे है। पिता के साथ पूरा मौका मुआयना किया है। परिवार के लेागों से भी जानकारी जुटाई है। इस पूरे मामले में नया सीसीटीवी फुटैज भी सामने आया है जिसमें दोनों बदमाश प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आते नजर आ रहे है। पुलिस सुत्रों के अनुसार मामले में पुलिस पारिवारिक झगडे़ के एंगल पर भी जांच कर रही है। सामने आया है कि कुछ दिन पहले ही ओमप्रकाश, लविश को लेकर कोटा आया था। लविश मां के साथ फिरोजाबाद था। मां आने को तैयार नहीं थी, ऐसे में ओमप्रकाश लविश को साथ लेकर आ गया था। फिलहाल पुलिस के अनुसार मामले में जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी, हालांकि अभी तक बच्चे का कुछ पता नहीं लग सका है।