Kota विवाह सम्मेलनों में जोड़ों को दिलाई जाएगी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की शपथ

10:51 AM May 08, 2024 | Suraj Bunkar

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा अक्षय तृतीया और पीपल पूर्णिमा पर शहर में 5 से अधिक विवाह सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। आयोजनों को लेकर समाजों की ओर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार समाज विवाह सम्मेलनों में नवविवाहित जोड़ों को बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ की शपथ दिलाएंगे। माली समाज के ही 3 विवाह सम्मेलन होंगे। वहीं, इसी माह में गुर्जर समाज के दो विवाह सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। समाजों ने आयोजनों की तैयारियों के लिए कमेटियां गठित कर उन्हें जिम्मेदारी दे दी है। माली समाज की ओर से गिरधरपुरा, अरंडखेड़ा, जाखोदा में विवाह सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। माली समाज के डॉ. दुर्गाशंकर सैनी ने बताया कि अक्षय तृतीया के अबूझ सावे पर समाज की ओर से तीन सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। गिरधरपुरा में 101, अरंडखेड़ा में 16 तथा जाखोदा में 15 जोड़ों का विवाह होगा। तीनों विवाह सम्मेलनों में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया जाएगा। गिरधरपुरा में ओमप्रकाश सुमन, जाखोदा में प्रदीप सुमन तथा अरंडखेड़ा में प्रभुलाल सुमन को जिम्मेदारी दी गई है।

गुर्जर समाज की ओर से वधुओं का पंजीयन निशुल्क रहेगा। वीर गुर्जर विकास समिति के अध्यक्ष राजेंद्र गोचर ने बताया कि 10 मई को अक्षय तृतीया पर खड़ी गणेशजी मंदिर के पास 51 जोड़ों का विवाह सम्मेलन होगा। 16 मई को बोरखेड़ा में 51 जोड़ों का विवाह सम्मेलन होगा। दोनों सम्मेलनों में वधुओं का पंजीयन निशुल्क रहेगा। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया जाएगा। मेघवाल समाज की ओर से जगन्नाथपुरा में 20 जोड़ों का सम्मेलन होगा। बाबा रामदेव मेघवाल समाज सेवा एवं विकास समिति के कानूनी सलाहकार रामगोपाल वर्मा ने बताया कि श्रीमेघ ऋषि सेवा समिति के सहयोग से समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 10 मई अक्षय तृतीया को जगन्नाथपुरा में होगा। इसमें 20 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। समाज में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया जाएगा। मीना समाज की ओर से 23 को गुंदी में विवाह सम्मेलन होगा। मीना यूथ फाउंडेशन के पदाधिकारी मुकुट मीना, रिंकू मीना, गिर्राज मीना ने बताया कि 23 मई पीपल पूर्णिमा पर जिले के गुंदी में 51 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा। इस दौरान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया जाएगा।