Kota पोल पर करंट लगने से ठेका श्रमिक की मौत, मचा हड़कंप

09:31 AM May 08, 2024 | Suraj Bunkar

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा चेचट कस्बे में मंगलवार शाम को बिजली ठीक करने पोल पर चढ़े ठेकाकर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। डिस्कॉम के एईएन देवेंद्र अजमेरा ने बताया कि शटडाउन लेने से पहले ही मनीष पोल पर चढ़ गया था। इससे उसको करंट लग गया। पुलिस ने उसका शव मोड़क सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है। बुधवार सुबह उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस के अनुसार मूल रूप से नाका कॉलोनी चेचट निवासी मनीष (30) पुत्र राधेश्याम बिजली निगम में ठेकेदार के माध्यम से काम करता था। मंगलवार शाम को बस स्टैंड के समीप बिजली बंद होने की शिकायत पर वह ठीक करने गया था। शटडाउन लेकर वह पोल पर चढ़ा और तार सही कर आया।

इसके बाद जीएसएस से बिजली चालू करवाई तो भी वहां बिजली चालू नहीं हुई। इस पर मनीष ने जीएसएस पर सूचना दी कि वापस पोल पर चढ़ना है। शटडाउन कर दो। इसके बाद मनीष पोल पर चढ़ा और लाइन सही करने लगा। तभी करंट का झटका लगा और वह नीचे गिर गया। इससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे कस्बे के अस्पताल ले जाया गया। वहां से गंभीर हालत में उसे झालावाड़ रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में मोड़क के समीप ही मनीष ने दम तोड़ दिया।

कस्बेवासियों ने बताया कि अगर शटडाउन होता तो मनीष बच जाता, लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के कारण शटडाउन नहीं किया गया और उसको पोल पर चढ़ने के लिए बोल दिया गया। ऐसे में सारी लापरवाही बिजली विभाग की है। प्रशासन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करेंगे। मनीष की पत्नी व परिवार को उचित मुआवजा देने की सरकार से अपील करेंगे।