Jodhpur प्लॉट काटने के नाम पर ठगी करने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा

12:57 PM May 08, 2024 | Suraj Bunkar

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, जोधपुर में प्लॉट काटने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। एक साल से फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दिल्ली, यूपी और हैदराबाद टीमों को भेजा था। अब हैदराबाद से पकड़ा गया है। सूरसागर थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई ने बताया कि 2 मई 2023 को सत्यानारायण पंवार ने इस्तगासे के जरिए भूरटिया के भैरू चौक निवासी प्रमोद कुमार दाधीच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया कि प्रमोद कुमार ने षडयंत्र रचते हुए अपने नाम की जमीन नहीं होने के बाद भी किश्तों पर भूखंड दिलवाने का झांसा दिया और किश्त पूरी होने पर रजिस्ट्री नहीं करवाते हुए रुपए हड़प लिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।

जांच के दौरान सामने आया कि प्रमोद कुमार दाधीच ने कई और लोगों के साथ ठगी की और फरार हो गया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी प्रमोद कुमार हैदराबाद में छुपा हुआ है। इसके बाद पुलिस टीम हैदराबाद पहुंची और वहां से शातिर ठग को गिरफ्तार कर थाने आई है।