Jaisalmer भीषण गर्मी में वोल्टेज की समस्या से परेशान लोगों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

08:30 AM May 08, 2024 | Suraj Bunkar

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर में इन दिनों भीषण गर्मी का आलम है। तापमान 42 डिग्री से भी ऊपर चल रहा है। ऐसे में गर्मी से बचाव के लिए प्रशासन ने हीट वेव को देखते हुए एडवाइजरी भी जारी की है। मगर बिजलीघर के उदासीन रवैये के चलते पाक विस्थापितों की भील बस्ती अमर सागर के बाशिंदे काफी परेशान है। बिजली के वोल्टेज की समस्या को लेकर मंगलवार को सभी ने मिलकर बिजलीघर एसई ऑफिस के आगे प्रदर्शन किया। इस दौरान भील बस्ती के पाक विस्थापितों ने बिजलीघर के एसई को ज्ञापन देकर बिजली से सम्बन्धित समस्याओं को 7 दिन में दूर करने को कहा। अगर 7 दिन में समस्या दूर नहीं हुई तो सभी ने कलेक्टर के आगे धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।

भील बस्ती के निवासियों की समस्या को लेकर दिलीप सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत अमर सागर के वार्ड नम्बर 4 भील बस्ती में पिछले एक साल से स्वीकृत डीपी ठेकेदार द्वारा नहीं लगाई जा रही है। विद्युत लाइन ठेकेदार द्वारा आज तक ना तो पोल खड़े किए गए और ना ही डीपी लगाई गई। दिलीप सिंह ने बताया कि कई बार विभाग व ठेकेदार को निवेदन करने के बाद भी इस ओर कोई गौर नही किया जा रहा है। 7 महीने से बिजली वोल्टेज की समस्या आ रही है। ऐसे में लोगों के घरों के पंखे भी नहीं चल रहे हैं। जिससे भीषण गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है।

7 दिन का अल्टीमेटम दिया

बिजलीघर एसई ऑफिस के आगे प्रदर्शन के बाद भील बस्ती के पाक विस्थापितों ने एसई को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में लापरवाह ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करवाते हुए किसी दूसरे ठेकेदार को कार्य सौंप कर डीपी व विद्युत पोल लगा कर समस्या का हल करवाने की मांग की गई है। दिलीप सिंह ने बताया कि अगर 7 दिन में काम नहीं हुआ तो वे सभी मिलकर कलेक्टर ऑफिस के आगे धरना प्रदर्शन करेंगे।