Weather Update राजस्थान में फिर बदला मौसम, बारिश और तेज हवाओं के आसार, अलर्ट जारी

08:09 AM May 08, 2024 | Suraj Bunkar

राजस्थान न्यूज़ डेस्क, राजस्थान में मौसम बदलने वाला है। इस दौरान कई जिलों में बारिश होगी। 30 से 50 किमी गति की हवाएं भी चलेगी। बारिश का असर प्रदेश में पांच दिन तक रहेगा। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने अलर्ट (IMD Alert)जारी किया है। जिसके मुताबिक प्रदेश में 9 मई को उदयपुर व जयपुर, 10 मई को पूर्वी राजस्थान के उदयपुर व जयपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, 11 मई को पूर्वी राजस्थान के कोटा व भरतपुर और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर जिले, 12 मई को पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग तथा पश्चिम राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग तथा 13 मई को उदयपुर, कोटा व भरतपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग में बारिश होगी।

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम ​विभाग के अनुसार 9 मई को पूर्वी राजस्थान (Rain alert in rajasthan)के बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ व उदयपुर में मेघगर्जन, वज्रपात व 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति के साथ बारिश होगी। इसी तरह 10 मई को भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ तथा पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर व पाली में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवा के साथ बरसात होगी।

दो दिन यहां चलेगी लू

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बारिश के साथ कई जिलों में लू का भी प्रकोप रहेगा। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 9 मई को पूर्वी राजस्थान के दौसा, झुंझुनूं व करौली तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर व जैसलमेर तथा 10 मई को पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, दौसा, झुंझुनूं व करौली तथा पश्चिमी राजस्थान के चुरू, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर में उष्ण लहर चलेगी।