Rajasthan में भीषण गर्मी, अब भट्टी के समान होगी तपन, लोग होंगे पसीने से तर-तर

02:42 PM May 08, 2024 | Suraj Bunkar

जयपुर न्यूज़ डेस्क, मरुधरा के नाम से पहचान रखने वाले राजस्थान के लिए वैसे तो भीषण गर्मी की कोई खबर नई बात नहीं है, लेकिन अगर किसी ज़िले का पारा इतना पहुंच जाए कि वो देश भर में सबसे ज़्यादा हो, तो खबर तो बनना लाज़मी है। दरअसल, मौसम के लिहाज़ से राजस्थान के ‘सुपर हॉट’ रहने वाले बाड़मेर ने एक बार फिर गर्मी को लेकर एक नया कीर्तिमान बनाया है। मंगलवार को यहां पारा 45 डिग्री को क्रॉस कर गया, जो देश भर के अन्य राज्यों की तुलना में सर्वोच्च मापा गया।

टॉप 10 में नंबर 1 बाड़मेर

राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात के साथ ही देश के कई भागों में हीटवेव शुरू हो चुकी है। संपूर्ण भारत से एकत्रित तापमान की जब लिस्ट सामने आई तो राजस्थान के बाड़मेर ने अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री के साथ ऑल इंडिया टॉप कर लिया। मध्य प्रदेश का दमोह 44.8 डिग्री के साथ दूसरे, जबकि राजस्थान का ही जैसलमेर 44.5 के साथ तीसरे नंबर पर रहा।

भट्टी की तरह तप रहे ज़िले

अगर ये कहा जाए कि राजस्थान के कई ज़िले भट्टी की तरह तपने लगे हैं, तो कोई गलत नहीं होगा। इस बात का अंदाज़ा इस बात से भी लगा सकते हैं कि ज़्यादातर ज़िलों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। 40 पार पहुंचा पारा सबसे ज़्यादा गरम बाड़मेर के अलावा जैसलमेर 44.5 डिग्री, श्री गंगानगर ने 44.2 डिग्री, जयपुर 44.1 डिग्री, फलौदी 44 डिग्री, बीकानेर 43.6 डिग्री, पिलानी 43.5 डिग्री, चूरू 43.4 और कोटा 43.3 डिग्री के साथ तपा।

अब गर्माहट होगी 46 डिग्री पार


मौसम विभाग के अनुसार 8 से 10 मई के बीच गर्मी और बढ़ेगी। दिन का तापमान 46 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में हीटवेव की आशंंका है। मौसम विभाग ने बुधवार को आधा दर्जन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।

बालोतरा- गर्मी चमकी, आसमान में बादल छाएं

मौसम में मंगलवार को फिर बदलाव देखने को नजर आया। इस दिन तेज गर्मी के साथ दोपहर में आसमान में बादल छाएं। वहीं हल्की हवाएं चली। पिछले कुछ दिनों से नगर व क्षेत्र में तेज गर्मी पड़ रही है। मंगलवार को गर्मी का असर अधिक देखने को नजर आया। तेज गर्मी पर दोपहर 12:00 से पहले ही लोग घरों व कार्य स्थलों पर कैद हो गए। पंखा, कूलर, एसी व पेड़ की छांव के नीचे बैठकर समय बिताया।

चाय, लस्सी, आइसक्रीम, शरबत, शीतल पर पदार्थ फल खा- पीकर गर्मी से राहत पाने का जतन किया। तेज गर्मी पर आसमान में बादल छाएं। वहीं कुछ हल्की हवाएं चली। शाम को गर्मी का असर कुछ कम होने पर लोग घरों से बाहर निकले। इससे नगर के मुख्य मार्गों ,बाजारों में फिर चहल- पहल व रौनक बढ़ी हुई दिखाई दी।

सिवाना- गर्मी से परेशान हुए लोग

कस्बे व क्षेत्र में मंगलवार को तेज गर्मी पर लोग अधिक परेशान दिखाई दिए। दोपहर हाेने से पहले ही जरुरी काम निपटाकर लोगों ने घरों, कार्य स्थलों पर बैठकर आराम किया। इस पर दोपहर में बाजारों में सन्नाटा पसरा नजर आया। तेज गर्मी पर पंखें, कूलर व एसी भी हांफते हुए दिखाई दिए। इससे लोगों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ी। परेशान लोगों ने छाछ ,लस्सी, गन्ने का रस, निम्बू पानी सहित शीतलपेय पदार्थों का सेवन कर राहत पाने का जतन किया।

कई शहरों में टूटे रिकॉर्ड

जयपुर में पिछले एक साल का रिकॉर्ड टूट गया। 2023 में मई के महीने में सबसे अधिक दिन का तापमान 43.5 डिग्री दर्ज किया गया था। प्रदेश में मंगलवार को दिन का तापमान बढ़ने से अधिकतर शहरों में सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया।