Alwar में तापमान 43 डिग्री, झुलस रहे हैं बच्चे, सबका हाल बेहाल

04:00 PM May 08, 2024 | Suraj Bunkar
अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर जिले में गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी है। मई के पहले सप्ताह में ही सूर्यदेव ने भृकुटी तान ली है। लगातार दूसरे दिन पारा 43 डिग्री से. दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बादल छाए रहने और गर्मी तेज रहने की संभावना जताई है। शहर में गर्मी के आगे एसी और कूलर भी फेल होते नजर आए। आमजन के साथ पशु-पक्षी भी व्याकुल रहे। सड़कों पर सन्नाटा रहा। सुबह नौ बजे से धूप में तल्खी महसूस होने लगी इसके साथ ही दिन भर चलने वाली गर्म हवाओं ने लोगों को झुलसाया । गर्मी की वजह से स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हुई। परिजन बच्चों को छतरी लगाकार, सिर पर टाॅपी, गमछा व रूमाल लगाकर धूप से बचाव करते नजर आए।

बाजारों में पसरा सन्नाटा

गर्मी के असर के चलते शहर सहित जिलेभर के बाजार सूने नजर आ रहे हैं। जरूरी काम से ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। शाम के वक्त ही बाजारों में थोड़ी बहुत रौनक देखने को मिल रही है। उधर शहर के पार्क लोगों से गुलजार नजर आ रहे हैं। फिट रहने के लिए लोग अल सुबह ही पार्कों में घूमने के लिए पहुंच रहे हैं।

खानपान में आया बदलाव, ठंडी चीजों का प्रयोग बढ़ा

गर्मी बढ़ने के साथ ही खानपान में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। लोग गर्म की बजाय ठंडी वस्तुओं का प्रयोग ज्यादा करने लगे हैं। छाछ के साथ ज्यूस, राबड़ी, आइसक्रीम, शरबत, ठंडाई का प्रयोग बढ़ गया है।