Alwar में मवेशी चोरों ने ग्रामीणों पर फायरिंग, मामला दर्ज

11:38 AM May 08, 2024 | Suraj Bunkar

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर वैशाली नगर थाना क्षेत्र में मवेशी चोरों की ओर से फायरिंग कर फरार होने का मामला सामने आया है। घटना 6 मई रात करीब 2 बजे की है। थाना पुलिस ने बताया कि कय्यूम पुत्र सरफूद्दीन निवासी हाजी मलखां बास मन्नाका ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने घर के सामने बाहर बकरे बांध रखे थे। 6 मई रात करीब 2 बजे उसके दो बकरे गायब थे।ग्रामीणों से पता चला कि दो बाइकों पर चार व्यक्ति आए थे। जो दो बकरों को उठाकर गांव लोहारवाड़ी की तरफ लेकर गए है। इसके बाद उसने और ग्रामीण साजिद, जफरु, मुबारिक, वसीम, जमशेद ने चोरों का पीछा किया। इस दौरान सैथली-चिरखाना की तरफ दो बाइक जाते हुई दिखी। हमने उन्हें रोकने का भी प्रयास िकया। बदमाश बकरों को रास्ते मे पटक कर बाइक को तेज गति से भगाकर जाने लगे। तभी बदमाशों की एक बाइक रोड के किनारे पेड़ से टकरा गई। इसके बाद चारों बदमाश एक बाइक पर बैठकर हवाई फायरिंग करते हुए भाग गए। पुलिस ने मवेशी चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी।

एक सप्ताह में दो आरएएस भ्रष्टाचार में घिरे

अलवर एक सप्ताह में अलवर जिले के दो आरएएस अधिकारी भ्रष्टाचार के मामले में घिर गए हैं। एक मई की रात एसीबी ने जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुमार अहीर को 3 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया था। सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है। वे अभी न्यायिक अभिरक्षा में जेल में बंद हैं। अब बहरोड़ एसडीएम रामकिशोर मीणा के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज हो गया है। एसीबी सूत्रों का कहना है कि मामले में मीणा की गिरफ्तारी भी हो सकती है। ढाई महीने से बहरोड़ में एसडीएम, कठूमर भी रहे बहरोड़ : इसी साल फरवरी के अंतिम सप्ताह में रामकिशोर मीणा ने बहरोड़ एसडीएम का पदभार संभाला था। इससे पहले वे 24 जुलाई 2022 से कोटकासिम एसडीएम के पद पर तैनात थे। वे 27 जुलाई 2021 से करीब एक साल तक कठूमर में एसडीएम रहे थे। वर्ष 2020 में तहसीलदार सेवा से उनकी आरएएस में पदोन्नति हुई थी। वर्ष 2018 में करीब दो महीने के लिए वे लक्ष्मणगढ़ तहसीलदार रहे थे। कोटकासिम उपखंड कार्यालय में मामले की जांच करते एसीबी के अधिकारी।