Alwar एक माह से नलों में नहीं आ रहा पानी, ज्ञापन सौंपा

06:59 AM May 08, 2024 | Suraj Bunkar

अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर बड़ौदामेव कस्बे की कई कॉलोनियों में पानी की विकट समस्या बनी हुई है जिसके चलते कृष्णा कॉलोनी, खटीक मोहल्ले की परेशान महिलाओं ने नगरपालिका पहुंच कर पीएचईडी के जेईएन के नाम नगरपालिका में ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने बताया कि कृष्णा कॉलोनी, खटीक मोहल्ला में पानी की बड़ी किल्लत है। घरों में करीब एक महीने से पानी नहीं पहुंच रहा। जब पानी के लिए जलदाय विभाग के कर्मचारी शिकायत की जाती है तो कर्मचारी द्वारा संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दिया जाता। पानी की समस्या से परेशान कॉलोनी की महिलाएं मंगलवार को नगरपालिका पहुंची और पानी की समस्या के बारे में अवगत कराया। इस दौरान महिलाओं ने पीएचईडी के जेईएन के नाम नगरपालिका में ज्ञापन सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की है।

पालनहार लाभार्थी 31 तक करा सकते हैं रिन्यू और सत्यापन

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजना में आवेदक स्वयं के जीवित होने (बायोमैट्रिक सत्यापन) एवं बच्चों के आंगनबाडी में पंजीकृत या विद्यालय में अध्ययनरत रहने का वार्षिक नवीनीकरण 31 मई तक करवा सकते हैं। उप निदेशक अनिल माच्या ने बताया कि सभी पालनहार लाभार्थी वर्ष 2023-24 के वार्षिक नवीनीकरण के लिए नजदीकी ई-मित्र पर विद्यालय से बना नियमित अध्ययनरत प्रमाण पत्र सत्र 2023-24 का ले जाकर अपने आवेदन का नवीनीकरण करवाएं, ताकि इस वर्ष का भुगतान नियमित रूप से हो सके। उन्होंने बताया कि पालनहार नवीनीकरण ई-मित्र के साथ-साथ पालनहार योजना की मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा भी किया जा सकता है।