Ajmer डाक विभाग में नौकरी के लिए जमा की फर्जी मार्कशीट, सत्यापन में खुलासा

10:42 AM May 08, 2024 | Suraj Bunkar

अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर ग्रामीण डाक सेवा भर्ती-2023 में 10वीं की फर्जी मार्कशीट लगाकर नौकरी लेने का मामला सामने आया है। डॉक्युमेंट वैरिफिकेशन में फर्जीवाड़ा मिलने पर मुख्य डाकघर अजमेर के पीआरआई की ओर से अलवर की कैंडिडेट के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच थाना अधिकारी वीरेंद्र सिंह शेखावत की ओर से की जा रही है। कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार गांधी भवन स्थित मुख्य डाकघर के पीआरआई अनुपम राठौर की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया है। उन्होंने शिकायत में बताया कि अलवर निवासी कैंडिडेट अंजू सैनि पत्नी संजय सैनी ने 10वीं की फर्जी मार्कशीट के आधार पर डाक विभाग कि ग्रामीण डाक सेवा- 2023 भर्ती में आवेदन किया था। जुलाई 2023 के अंतर्गत राजस्थान परिमंडल की शार्ट लिस्ट कैंडीडेट्स की प्रथम सूची में अंजू ABPM Barma BO के पद पर शॉर्ट हुई।

डॉक्युमेंट वैरिफिकेशन के लिए अजमेर बुलाया

नियुक्ति प्रकरण के प्रथम चरण के डॉक्युमेंट वैरिफिकेशन के लिए वह सितंबर 2023 में अजमेर कार्यालय पर उपस्थित हुई। कैंडिडेट अंजू के द्वारा काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्स-न्यू दिल्ली बोर्ड द्वारा जारी 10वीं की मार्कशीट प्रस्तुत की गई। जिसे वेरिफिकेशन के लिए संबंधित बोर्ड को भेजी गई।

जांच के बाद मार्कशीट फर्जी निकली

बोर्ड के द्वारा दिसंबर 2023 में सूचित किया गया कि कैंडिडेट को काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्स-न्यू दिल्ली बोर्ड के द्वारा मार्कशीट जारी नहीं की गई है। इसके बाद अधिकारी के द्वारा मार्कशीट को फर्जी बताया गया। मार्कशीट फर्जी पाए जाने पर अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।