Ajmer में 14 वर्षीय दिव्यांग घर से हुआ लापता, केस दर्ज

03:40 PM May 08, 2024 | Suraj Bunkar
अजमेर न्यूज़ डेस्क, अजमेर m के कोटड़ा स्थित अपना घर मूक बधिर आवासीय विद्यालय से एक दिव्यांग बच्चे के लापता होने का मामला सामने आया है। बच्चा रात को करीब नौ बजे से लापता है। उसे तलाश किया गया लेकिन नहीं मिला। स्कूल प्रधानाध्यापक ने क्रिश्चयनगंज थाने में मामला दर्ज कराया गया है। अलीगढ़ रामपुरा -अलीगढ़ (टोंक) निवासी दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि वह अपना घर मूक बधिर एवं दृष्टिहीन सम्भाग स्तरीय आवासीय विद्यालय प्रगतिनगर कोटड़ा अजमेर में प्रधानाध्यापक है। यहां रह रहा एक 14 साल का बालक बिना बताए कहीं चला गया। रात करीब नौ बजे तक वह छात्रावास में था। छात्रावास कर्मचारी, वार्डन भोजन कर रहे थे। भोजन के बाद जब बच्चों की गिनती की तो वह नहीं मिला।

बहला फुसलाकर युवती को बाइक पर ले गया युवक

अजमेर में एक युवती को बहला फुसला ले जाने का मामला सामने आया है। बोराड़ा निवासी पिता ने बोराड़ा थाने में रिपोर्ट दी कि उनकी बेटी खेत पर जाने की कहकर घर से निकली और बीच रास्ते खिरियां निवासी कानाराम गुर्जर उसे बहला फुसलाकर जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर ले गया। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।